सोनारी में पानी के लिए मचाया हंगामा
सोनारी पुलिस को खदेड़ा जमशेदपुर : सोनारी के पीएनबी कॉलोनी में छह दिनों से पानी नहीं आने के से नाराज लोगों ने सोमवार की देर रात पाइप लाइन का काम कर रहे जुस्को के अधीन कार्यरत ठेका कर्मचारियों खदेड़ दिया तथा पाइप लाइन के कार्य को भी रोक दिया. सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस पहुंची […]
सोनारी
पुलिस को खदेड़ा
जमशेदपुर : सोनारी के पीएनबी कॉलोनी में छह दिनों से पानी नहीं आने के से नाराज लोगों ने सोमवार की देर रात पाइप लाइन का काम कर रहे जुस्को के अधीन कार्यरत ठेका कर्मचारियों खदेड़ दिया तथा पाइप लाइन के कार्य को भी रोक दिया.
सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने सोनारी थाना के एसआइ व जवानों को भी वहां से खदेड़ दिया. थोड़ी देर के बाद सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता पहुंचे और लोगों को शांत कराया तथा जल्द जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया.