सेंट्रल नेटवर्किंग सिस्टम से जुड़ेगा एमजीएम
फ्लैग- अधीक्षक ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख मांगे 1.12 करोड़ रुपये- ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों के मरीजों को होगा रजिस्ट्रेशन- सभी विभाग होंगे कंप्यूटराइज्ड इस विभाग के मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, शिशु रोग इमरजेंसी इन पदों पर आउट सोर्स पर होगी बहालीकंप्यूटर ऑपरेटर : 20 कंप्यूटर टेक्नीशियन : 03हेल्पर: […]
फ्लैग- अधीक्षक ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख मांगे 1.12 करोड़ रुपये- ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों के मरीजों को होगा रजिस्ट्रेशन- सभी विभाग होंगे कंप्यूटराइज्ड इस विभाग के मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, शिशु रोग इमरजेंसी इन पदों पर आउट सोर्स पर होगी बहालीकंप्यूटर ऑपरेटर : 20 कंप्यूटर टेक्नीशियन : 03हेल्पर: 03संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल को सेंट्रल नेटवर्किंग सिस्टम वाइ-फाई के तहत कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. इसके माध्यम से अस्पताल का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा. अस्पताल के सभी विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को पत्र लिखकर 1,12,28,000 रुपये उपलब्ध कराने की मांग की है. अस्पताल को सेंट्रल नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़ने के बाद यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा. इससे किस विभाग में कितने मरीजों का किस दिन इलाज किया गया. कितना ऑपरेशन हुआ. किस डॉक्टर ने कितने मरीज का इलाज किया. इसका पूरा रिकार्ड उपलब्ध रहेगा. एमसीआइ टीम ने दिया था आदेश एमसीआइ की टीम ने 29 व 30 दिसंबर 2014 को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस दौरान टीम ने देखा कि मरीजों का डाटा नहीं उपलब्ध था. इसके बाद टीम ने सभी विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया था.कंप्यूटराइज्ड के लिए इन चीजों की होगी आवश्यकता कंप्यूटर सभी उपकरण प्रिंटर सहित – 36सरवर – 1मास्टर सरवर- 1सेंट्रल नेटवर्किंग सिस्टम वाई-फाई- 1टोनर एवं पेपर, कंप्यूटर, नेटवर्किंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर मेंटनेंस