एमजीएम : 15 कर्मचारियों को पांच माह से नहीं मिला वेतन
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के 15 कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल उदय कुमार झा के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी से मिला. संघ के राज्य महामंत्री अमरनाथ सिंह ने कहा कि राज्यभर में करीब एक हजार से ज्यादा […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के 15 कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल उदय कुमार झा के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी से मिला. संघ के राज्य महामंत्री अमरनाथ सिंह ने कहा कि राज्यभर में करीब एक हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिन्हें पांच माह से वेतन नहीं मिला है. होमगार्ड के वेतन को लेकर होगा आंदोलन श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल के होमगार्ड जवानों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. कई बार अधीक्षक से बात की गयी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. जवानों को जल्द वेतन नहीं दिया गया, तो संघ आंदोलन करेगा.