यूनियन ने मंागा 9000, प्रबंधन 7000 पर तैयार

टाटा हिताची : ग्रेड रिवीजन को लेकर हुई वार्तामंगलवार को ग्रेड रिवीजन फाइनल नहीं हुआ तो करना होगा इंतजारप्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा कुछ दिनों तक रहेंगे शहर से बाहरसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा हिताची कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ इंदु सिंह व यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र के बीच वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 AM

टाटा हिताची : ग्रेड रिवीजन को लेकर हुई वार्तामंगलवार को ग्रेड रिवीजन फाइनल नहीं हुआ तो करना होगा इंतजारप्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा कुछ दिनों तक रहेंगे शहर से बाहरसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा हिताची कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ इंदु सिंह व यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र के बीच वार्ता हुई. वार्ता में यूनियन ने 9000 रुपये की औसत वृद्धि दिये जाने की मांग की. वहीं प्रबंधन ने 7000 रुपये तक देने का प्रस्ताव दिया. ग्रेड रिवीजन पर मंगलवार को निर्णायक वार्ता होने की उम्मीद है. अगर मंगलवार को वार्ता सकारात्मक हुई तो समझौता हो सकता है अन्यथा समझौता फिर कुछ दिनों के लिए टल सकता है, क्योंकि कंपनी के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा शहर से बाहर रहेंगे. बेहतर करने का हो रहा प्रयास : रामचंद्रयूनियन अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि शहर के दूसरे कंपनी के मुकाबले बेहतर ग्रेड रिवीजन करने का प्रयास किया जा रहा है. शहर की दूसरी कंपनियों में औसतन 5500-7000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है ऐसे मंे जितना बेहतर हो सके यूनियन प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version