profilePicture

एनएसआइबीएम में कैंपस, 20 हुए लॉक

फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कैंपस की बहार आयी हुई है. सोमवार को मैंगो ग्रुप की दिल्ली स्थित बर्टर बाजार कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज पहुंची. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के 62 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 AM

फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कैंपस की बहार आयी हुई है. सोमवार को मैंगो ग्रुप की दिल्ली स्थित बर्टर बाजार कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज पहुंची. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के 62 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए चुना. प्लेसमेंट की प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी हुई. फर्स्ट राउंड में आइक्यू टेस्ट, सेकेंड में ग्रुप डिस्कशन और थर्ड यानी अंतिम राउंड में स्टूडेंट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जूनियर स्टूडेंट्स भी चुने गयेअंतिम राउंड की इंटरव्यू के बाद मार्केटिंग के छह और एचआर के भी छह स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इन्हें 2 लाख 35 हजार रुपये के पैकेज पर लॉक किया गया. चयन के बाद ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. कंपनी की ओर से पहले ट्रेनिंग दी जायेगी, इसके बाद उन्हें बहाल किया जायेगा. कॉलेज के 8 जूनियर स्टूडेंट्स का भी चयन किया गया है. सभी का चयन समर इंटर्नशिप के लिए किया गया है. स्टूडेंट्स मई में कंपनी में समर इंटर्नशिप के लिए जायेंगे. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों 6000 रुपये दिये जायेंगे. संस्थान के सचिव एमएम सिंह ने कहा कि यह पूरे कॉलेज परिवार के मेहनत का फल है. पिछले साल की तरह इस बार भी संस्थान के 100 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होगा.

Next Article

Exit mobile version