घर हड़पने के लिए झूठे आरोप लगा रही है शिक्षिका : मुखे कुल शब्द(252)
घर हड़पने के लिए झूठे आरोप लगा रही है शिक्षिका : मुखेजमशेदपुर. शिक्षिका जसपाल कौर द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि वह अपनी ननद का घर हड़पने के लिए उन पर झूठा आरोप लगा रही है. श्री मुखे ने कहा कि पांच-छह माह […]
घर हड़पने के लिए झूठे आरोप लगा रही है शिक्षिका : मुखेजमशेदपुर. शिक्षिका जसपाल कौर द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि वह अपनी ननद का घर हड़पने के लिए उन पर झूठा आरोप लगा रही है. श्री मुखे ने कहा कि पांच-छह माह पूर्व शिक्षिका ने कमेटी को आवेदन दिया था कि उसके ससुराल वाले उसे घर बेचने नहीं दे रहे हैं, जबकि वह लोन लेकर घर बनायी है.कमेटी का प्रधान होने के आधार पर उन्होंने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर को जसपाल कौर अपना घर बना रही है वह उसकी ननद का घर है.जसपाल कौर को अपना हिस्सा पूर्व में मिल चुका था और वह उसे बेच चुकी है. उसके इधर-उधर किराये में रहने पर ननद-ननदोई ने अपने घर में आश्रय दिया था, जहां उन्होंने लोन लेकर घर बनाया.श्री मुखे ने कहा कि दोनों पक्षों की जांच के बाद सच्चाई से अवगत होने के बाद उन्होंने लोन की शेष राशि ननद-ननदोई द्वारा भुगतान कर देने की बात कही और सामाजिक स्तर पर मामले का निबटारा करना चाहा. उस घर में पूर्व से नल का कनेक्शन है, लेकिन घर हड़पने के इरादे से जसपाल कौर एक और कनेक्शन लेना चाहती है. साथ ही उसका आपराधिक प्रवृति का भाई ननद के घर में आकर धमकी भी देता है. प्रधान होने के नाते वह अन्याय नहीं होने देना चाहते हैं, जिसके कारण वह उन पर आरोप लगा रही है.डीसी के पास मामला मामला पहुंचा है तो उनकी मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आये.