मजदूरी का बकाया हुआ एक करोड़
जमशेदपुर. सोनारी स्थित आदर्श गृह निर्माण समिति का रख-रखाव और सफाई करने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले को लेकर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से आंदोलन शुरू किया गया. वहां कार्यरत कर्मचारी विश्वनाथ मुखी, विजय मुखी, टिंकू मुखी, राकेश मुखी, जेके मुखी, शंभु मुखी, कार्तिक मुखी, पंडित मुखी, जयकिशन मुखी, विष्णु मुखी, […]
जमशेदपुर. सोनारी स्थित आदर्श गृह निर्माण समिति का रख-रखाव और सफाई करने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले को लेकर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से आंदोलन शुरू किया गया. वहां कार्यरत कर्मचारी विश्वनाथ मुखी, विजय मुखी, टिंकू मुखी, राकेश मुखी, जेके मुखी, शंभु मुखी, कार्तिक मुखी, पंडित मुखी, जयकिशन मुखी, विष्णु मुखी, विक्की मुखी, रिक्की मुखी, अजय मुखी, कंहैया मुखी, बजरंग मुखी, पिंटू मुखी, रामू मुखी, सुनील मुखी, करण मुखी, मंगल मुखी, रिवानी, संजय, सोनू, रतना, विजय, राहुल, पाकलू, अनिल, अजय, राजेश, अमित व सावन को कई साल से पूरा वेतन ही नहीं मिला. इसको लेकर यूनियन की ओर से श्रम विभाग से शिकायत की गयी. लेकिन इन शिकायतों के बावजूद प्रबंधन की ओर से किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद उक्त कर्मचारियों को 1 फरवरी 2014 से ही हटा दिया गया. इसके बाद श्रम अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी का न्यायालय के समक्ष बकाया राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद (केस) 24 दिसंबर 2014 दायर कर दिया. अनुमान बकाया राशि सूद समेत एक करोड़ रुपये हो गया है, जिसका निष्पादन के लिए सोसाइटी के अध्यक्ष राम जनम सिंह और मुख्य कार्यकारी वाइएन यादव और दो को देनदार की नोटिस 7 जनवरी 2015 को दी गयी. लेकिन अब तक कोई प्रक्रिया समिति की ओर से नहीं शुरू की गयी है. इसको लेकर यूनियन के महासचिव सपन कुमार घोषाल, रमेश मुखी और रामदास करुआ की ओर से अलग से पहल शुरू की गयी है.