रेल की खबर चाईबासा के लिए

राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते बचीगार्ड व ड्राइवर की सुझबुझ से हादसा टला- खड़गपुर के बाद प्रेशर लीक – टाटा में किया गया दुरुस्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को दुर्घटना होते बाल-बाल बची. लगभग दो बजे ट्रेन खड़गपुर से खुली. इसके बाद ट्रेन में प्रेशर लीक होने लगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 AM

राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते बचीगार्ड व ड्राइवर की सुझबुझ से हादसा टला- खड़गपुर के बाद प्रेशर लीक – टाटा में किया गया दुरुस्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को दुर्घटना होते बाल-बाल बची. लगभग दो बजे ट्रेन खड़गपुर से खुली. इसके बाद ट्रेन में प्रेशर लीक होने लगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन कुछ पल के लिए आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था. लेकिन गार्ड और ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन पर कंट्रोल कर लिया. फिर धीमी गति से ट्रेन को टाटानगर लाया गया. इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को पहले ही दे दी गयी थी. जब ट्रेन टाटानगर पहुंची, तो प्रेशर को दुरुस्त किया गया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस क्रम में ट्रेन विलंब से खुली. 26 ट्रेनों में लीज लाइसेंस देगी रेलवेजमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 26 एक्सप्रेस,मेल व पैसेंजर ट्रेनों में एसएलआर पार्सल कोच के लिए लीज लाइसेंस देगा. इससे चक्रधरपुर डिवीजन को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग का टेंडर निकलाजमशेदपुर : रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर स्टेशन मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए तीन वर्षों के लिए टेंडर निकाला है. टेंडर की दर 12,07, 770 रुपये है. यह टेंडर 12 फरवरी 2015 को खुलेगा.

Next Article

Exit mobile version