डाक में भी खबर बनी होगी. जमशेदपुर में बनी खबर देख लें
कालिकापुर के पास बोलेरो पेड़ से टकरायी,चार घायल(फोटो : मनमोहन) पूजा करने के लिए बहलदा जा रहे थे सभीसंवाददाता,जमशेदपुर पोटका थाना अंतर्गत कालिकापुर के पास अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गयी. जिससे चार लोग जख्मी हो गये. चारों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. बोलेरो चालक बंटी की स्थिति नाजुक है. बेहतर इलाज […]
कालिकापुर के पास बोलेरो पेड़ से टकरायी,चार घायल(फोटो : मनमोहन) पूजा करने के लिए बहलदा जा रहे थे सभीसंवाददाता,जमशेदपुर पोटका थाना अंतर्गत कालिकापुर के पास अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गयी. जिससे चार लोग जख्मी हो गये. चारों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. बोलेरो चालक बंटी की स्थिति नाजुक है. बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. घायलों में सोमवारी मार्डी, आकाश, सालगे टुडू शामिल हैं. सभी घाटशिला के रहने वाले हंै. घटना सोमवार को 11.30 बजे दिन की है. एक घायल ने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे दर्जनों लोग घाटशिला से बहलदा के लिए निकले थे. सभी अलग-अलग गाडि़यों से जा रहे थे. सारे लोग पंडित रघुनाथ मुर्मू की पूजा में शामिल होने ओडि़शा के बहलदा गांव जा रहे थे. उसी दौरान कालिकापुर मोड़ के पास बोलेरो के चालक ने पेड़ से टक्कर मार दी. जिसके कारण चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनके साथ के लोग घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. चालक छोड़ कर अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है.