नौकरी व पंचायत चुनाव में घासी जाति को प्राथमिकता मिले
जमशेदपुर. महासचिव हरपद करुवा की अध्यक्षता में मूलवासी करु वा समाज की एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री करुवा ने कहा कि महादलित घासी जाति को सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में चतुर्थवर्गीय श्रेणी में नौकरी दी जाये. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में उपजाति घासी को मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य […]
जमशेदपुर. महासचिव हरपद करुवा की अध्यक्षता में मूलवासी करु वा समाज की एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री करुवा ने कहा कि महादलित घासी जाति को सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में चतुर्थवर्गीय श्रेणी में नौकरी दी जाये. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में उपजाति घासी को मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य में प्राथमिकता दिया जाये. बैठक में गुरुदेव करुवा, दीपक करुवा, अनूप मुखी, शंकर मुखी, गणेश करुवा, मनोज करुवा, कामेश्वर मुखी, सुकरा करुवा, लाल मुखी, फूलचंद, सूरज मुखी, हिमांशु व अन्य उपस्थित थे.