बाल विवाह के दुष्प्रभाव की दी जानकारी
फोटो : 02 चांडिल 3- उपस्थित युवा़चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत सचिवालय में टीआरसीएससी एवं डेवेलपमेंट फोकस के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में उपस्थित युवाओं को बाल विवाह के उपरांत होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गयी़ युवाओं को इसकी जानकारी […]
फोटो : 02 चांडिल 3- उपस्थित युवा़चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत सचिवालय में टीआरसीएससी एवं डेवेलपमेंट फोकस के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में उपस्थित युवाओं को बाल विवाह के उपरांत होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गयी़ युवाओं को इसकी जानकारी एमजीएम अस्पताल के प्राध्यापक डॉ मतीन खान एवं डॉ अनिता सामंत ने दी़ शिविर में प्रखंड क्षेत्र के अनेक युवक व युवतियां शामिल हुईं़ शिविर का शुभारंभ टीआरसीएससी के डॉ सुरेश प्रसाद साहु के स्वागत भाषण से हुआ, जबकि समापन वीणा देवी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया़