विनय आइएएस एकेडमी में गेट टू गेदर 25 को
संवाददाता, जमशेदपुर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था विनय आइएएस एकेडमी में 25 फरवरी को गेट टू गेदर का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के सभी पूर्व छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. संस्थान के प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि विभिन्न पदों पर कार्यरत संस्था के विद्यार्थी फेशर्स के बीच अपने अनुभवों को शेयर करेंगे.——इन्हें किया […]
संवाददाता, जमशेदपुर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था विनय आइएएस एकेडमी में 25 फरवरी को गेट टू गेदर का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के सभी पूर्व छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. संस्थान के प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि विभिन्न पदों पर कार्यरत संस्था के विद्यार्थी फेशर्स के बीच अपने अनुभवों को शेयर करेंगे.——इन्हें किया जायेगा सम्मानित निशा कुमारी, प्रियंका वर्द्धन, स्वाति दास, एडविन हांसदा, साल्गे मुर्मू, नेलिथ, श्वेता, रीना, वीणा, सुषमा, निक्की, अनिकेल, चंदन, अनुराग, सुशील, प्रीतम, ऋतु राज, अमित, दुर्गा