असंतुलनों में संतुलन के साधक अरविंद विद्रोही : विनोद साव
(फोटो आयी होगी)अरविंद विद्रोही के 75वें जन्म दिन पर मना अमृत महोत्सवसंस्मरणात्मक पुस्तक ‘अक्षर अरविंद’ का भी हुआ लोकार्पण जमशेदपुर : नगर के हिंदी एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध साहित्यकार अरविंद विद्रोही के 75वें जन्म दिन पर सोमवार शाम उनका अमृत महोत्सव मनाया गया. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित उक्त समारोह में अमृत महोत्सव […]
(फोटो आयी होगी)अरविंद विद्रोही के 75वें जन्म दिन पर मना अमृत महोत्सवसंस्मरणात्मक पुस्तक ‘अक्षर अरविंद’ का भी हुआ लोकार्पण जमशेदपुर : नगर के हिंदी एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध साहित्यकार अरविंद विद्रोही के 75वें जन्म दिन पर सोमवार शाम उनका अमृत महोत्सव मनाया गया. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित उक्त समारोह में अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से इस अवसर पर एक संस्मरणात्मक पुस्तक ‘अक्षर अरविंद’ का लोकार्पण किया गया तथा उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया. डॉ सी भास्कर राव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ से आये व्यंग्यकार विनोद साव ने अपने संबोधन में उन्हें असंतुलनों के बीच संतुलन साधने वाला व्यक्ति बताया तथा शहर एवं उसके बाहर होने वाले आयोजनों में उनकी सहभागिता की प्रशंसा की. उन्होंने श्री विद्रोही के संबंध निभाने की क्षमता की भी सराहना की. अध्यक्ष डॉ राव ने श्री विद्रोही के व्यक्तित्व के विविध आयामों की विस्तार से चर्चा की. उनके अलावा मंचासीन हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’, दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, गोविंद दोदराजका के साथ ही मनोकामना सिंह ‘अजय’ आदि ने भी संबोधित किया. श्री विद्रोही ने अपने संबोधन में लोगों के समक्ष जीवन पथ के मधु-कटु विभिन्न संस्मरण भी सुनाये. कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे.