कदमा पुलिस टीम ने गिरोह का किया पर्दाफाश

जमशेदपुर : कदमा पुलिस की टीम ने बीते दो माह में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना त्रिनाथ कुमार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले बागबेड़ा के ज्वेलर्स दुकानदार को भी पुलिस ने दबोचा है. गिरोह की निशानदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:18 AM
जमशेदपुर : कदमा पुलिस की टीम ने बीते दो माह में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना त्रिनाथ कुमार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले बागबेड़ा के ज्वेलर्स दुकानदार को भी पुलिस ने दबोचा है. गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का काफी सामान बरामद किया है.
गिरोह ने पूर्व वित्तमंत्री की बेटी रूपा सिंह, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डीएम अनूप कुमार सिन्हा, कदमा बीएच एरिया में टाटा स्टीलकर्मी गणपति झा के घर में चोरी करने की बात स्वीकार की है. इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन को एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्य दिन में रेकी करते थे और रात में ताला तोड़ते थे. इस मौके पर सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी जगदीश प्रसाद, कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा और दारोगा हंसे उरांव मौजूद थे.
राजा व सुमित बंद घर तलाशते थे, त्रिनाथ बनाता था योजना. एसएसपी ने बताया कि राजा तथा सुमित कदमा तथा बिष्टुपुर एरिया में आउट हाउस में रहते थे.
इस कारण से दोनों को सूचना आसानी से मिल जाती थी कि किस बंगला और घर में ताला बंद है. इसके बाद त्रिनाथ दिन में बंद घर व बंगला को वाच करता था. इसके बाद किस तरह चोरी करनी है, योजना बनाता था.

Next Article

Exit mobile version