डीएवी का रोड मैप बनायेगा एनआइटी
आदित्यपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी के विकास के लिये एनआइटी जमशेदपुर रोड मैप तैयार करेगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोदाली ने स्कूल के सुपर एचीवर्स अवार्ड समारोह में दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो कोदाली ने कहा कि यह स्कूल एनआइटी का एक हिस्सा है. बेहतर शिक्षकों की कमी को पूरा करने […]
आदित्यपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी के विकास के लिये एनआइटी जमशेदपुर रोड मैप तैयार करेगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोदाली ने स्कूल के सुपर एचीवर्स अवार्ड समारोह में दी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो कोदाली ने कहा कि यह स्कूल एनआइटी का एक हिस्सा है. बेहतर शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिये उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर एनआइटी के छात्रों की सेवा लेने की भी बात कही. प्राचार्य एसपी शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एलआर सैनी व डॉ टीपी पति, प्राचार्या प्रज्ञा सिंह, डॉ एसबीएल सक्सेना, शैलेंद्र कुमार, पीसी पात्र व रीतिका मुखी उपस्थित थे.
स्कूल के परिणाम पर असंतोष व्यक्त
स्कूल के परिणाम पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रो कोदाली ने शिक्षकों व छात्रों को पांच सूत्रों का पालन करने की सलाह दी. जिसमें बेहतर परिणाम के लिये जुनून पैदा करने, हर समय आपसी सहयोग को बनाये रखने, ऐसा कुछ नहीं करने जिससे कि बाद में स्वयं को शर्मीदा होना पड़े, हरेक क्षेत्र में पूरे समय अनुशासन का पालन करने व किसी को क्षति पहुंचाने वाले कार्य कभी नहीं करने के सूत्र वाक्य शामिल हैं.