जमशेदपुर: परसुडीह स्थित कृषि बाजार उत्पादन समिति में अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. गुरुवार से ये सीसीटीवी कैमरे चालू हो जायेंगे, जिसके बाद बाजार समिति में हर जाने-वाले पर इनकी नजर होगी. कैमरे का ट्रायल हो गया है. बाजार समिति ने सुरक्षा व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव मार्केटिंग बोर्ड को भेजा था.
सचिव कार्यालय में मॉनीटर
बाजार समिति के सचिव के कार्यालय से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जायेगी. कैमरों के मॉनीटर यहीं लगाये गये हैं.
कहां लगे कैमरे
मुख्य गेट के समीप, प्रशासनिक भवन के बाहर, बाजार परिसर में चेक पोस्ट के पास, प्रशासनिक भवन के बागान के पास
क्या होगा फायदा
हर आने-जाने वाले की गतिविधियों पर पूरी नजर रहेगी. बिना चलान कटे कोई भी गाड़ी अंदर या बाहर नहीं हो पायेगी. कितनी गाड़ी आयी, उस पर भी नजर रहेगी. इससे राजस्व चोरी पर भी अंकुश लग सकेगा.