झाविमो नेता के पुत्र की श्रद्धांजलि सभा आज
-मौत से पूर्व की शूटिंग के कई क्लिप के साथ शहर पहुंचा मृतक विशाल का दोस्त पल्लवजमशेदपुर. झाविमो नेता सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल (22) को बुधवार को गोलमुरी स्थित टाटा लाइन में श्रद्धांजलि दी जायेगी. पार्टी प्रवक्ता सीएच राममूर्ति ने बताया कि दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा के बाद दरिद्र नारायण भोज का आयोजन […]
-मौत से पूर्व की शूटिंग के कई क्लिप के साथ शहर पहुंचा मृतक विशाल का दोस्त पल्लवजमशेदपुर. झाविमो नेता सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल (22) को बुधवार को गोलमुरी स्थित टाटा लाइन में श्रद्धांजलि दी जायेगी. पार्टी प्रवक्ता सीएच राममूर्ति ने बताया कि दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा के बाद दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जायेगा. राजस्थान के झुंझनू में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भवन से गिरने से विशाल की मौत हो गयी थी. घटना के वक्त साथ में मौजूद पल्लव मंगलवार देर रात जमशेदपुर पहुंचा. उसके पास विशाल के अंतिम क्षणों में शूटिंग के काफी क्लिप थे, जिसे परिवार के सदस्यों को दिखाया गया.