न्यूज डायरी-ब्रजेश सिंह
* एमजीएम के सुधार को लेकर वृहद योजना टीएमएच ने सौंपी* जेएनएसी क्षेत्र की सभी बस्तियों को सबलीज के दायरे में लाया जायेगा, छुटी हुई बस्तियों को भी सबलीज से जोड़ने के लिए सोनारी, कदमा, बर्मामाइंस समेत कई बस्तियों को कराया जायेगा शामिल, शिड्यूल तीन की भी कई बस्तियों को शामिल करने की योजना* रैयतों […]
* एमजीएम के सुधार को लेकर वृहद योजना टीएमएच ने सौंपी* जेएनएसी क्षेत्र की सभी बस्तियों को सबलीज के दायरे में लाया जायेगा, छुटी हुई बस्तियों को भी सबलीज से जोड़ने के लिए सोनारी, कदमा, बर्मामाइंस समेत कई बस्तियों को कराया जायेगा शामिल, शिड्यूल तीन की भी कई बस्तियों को शामिल करने की योजना* रैयतों का मामला आगे नहीं आयेगा, टाटा स्टील दे चुका है जवाब, रैयतों की भी उठ रही आवाज* टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव छह सप्ताह में कराने का आदेश, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, दो दिनों में प्रक्रिया शुरू करने का डीसी व एसपी को निर्देश* टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव से जुड़ी खबरें* अन्य.