जंगल से मिला शव खूंटी निवासी मंगल सिंह मुंडा का
वैद्य का काम करता था मृतक मंगल सिंह मुंडा भतीजे के साथ जा रहा था खुंटी के कातिगकेल गांवहत्या के बाद से ही भतीजा है लापता संवाददाता, किरीबुरूमेघाहातुबुरू खदान के मैगजीन क्षेत्र के जंगल से मिले क्षति-विक्षत शव की पहचान मंगल सिंह मुंडा (पिता बिंजा मुंडा, ग्राम कातिगकेल, बिंदा, मुरहू, खूंटी) के रूप में की […]
वैद्य का काम करता था मृतक मंगल सिंह मुंडा भतीजे के साथ जा रहा था खुंटी के कातिगकेल गांवहत्या के बाद से ही भतीजा है लापता संवाददाता, किरीबुरूमेघाहातुबुरू खदान के मैगजीन क्षेत्र के जंगल से मिले क्षति-विक्षत शव की पहचान मंगल सिंह मुंडा (पिता बिंजा मुंडा, ग्राम कातिगकेल, बिंदा, मुरहू, खूंटी) के रूप में की गयी. करमपदा में डंपर में बतौर खलासी कार्यरत मृतक के पुत्र ने शव की पहचान की. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता मंगल सिंह मुंडा वैद्य का काम करते थे. वे करमपदा आये हुए थे. चाचा के बीमार होने की खबर मिलने के बाद चचेरे भाई के साथ मंगल सिंह मुंडा करमपदा से गांव जाने के लिए निकले थे. बस छूट जाने के कारण पैदल ही जंगल के रास्ते चचेरे भाई के साथ वे किरीबुरू जा रहे थे. जाते समय उन्हें दो हजार रुपये भी हमने दिया था. हत्या की संभावना पर पुत्र ने कुछ भी बता पाने से अनभिज्ञता जतायी. उसने पुलिस को सिर्फ यह बताया कि इस मामले में उनका चचेरे भाई जो पिता के साथ जा रहा था, वहीं कुछ बता सकता है. इधर घटना के बाद से ही चचेरा भाई भी लापता है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर ही है.