सड़क दुर्घटना में एक गंभीर

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के समीप एनएच 33 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुुुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को एनएच पर तैनात जीवन रक्षक ऐबुलेंस से इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. ऐबुलेंस कर्मियों ने बताया कि धदकीडीह निवासी संतोष प्रामाणिक साइकिल से एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के समीप एनएच 33 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुुुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को एनएच पर तैनात जीवन रक्षक ऐबुलेंस से इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. ऐबुलेंस कर्मियों ने बताया कि धदकीडीह निवासी संतोष प्रामाणिक साइकिल से एनएच पर जा रहे थे, इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का दिया एवं फरार हो गयी. दुर्घटना में संतोष प्रामाणिक के दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है. अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त चांडिल. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार के निर्देश पर सिविल पुलिस द्वारा किये गये औचक छापेमारी के दौरान शहरबेड़ा से एक अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जानकारी दे दी है. कपाली ओपी प्रभारी को शोकॉज चांडिल. चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने कपाली ओपी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कनीय पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा नहीं करने के कारण कपाली ओपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा एएसआइ दिनेश्वर माझी, हवलदार राम नरेश महतो के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version