रेलकर्मी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
प्रतिनिधि, नोवामुंडीडांगुवापोसी एइएन कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय रेलकर्मी बलराम खिलाड़ (48) की ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. रेलकर्मी का शव गले में तार से फंदा के सहारे झूलता मिला. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा है. घटना सोमवार रात की है. रेलकर्मियों […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीडांगुवापोसी एइएन कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय रेलकर्मी बलराम खिलाड़ (48) की ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. रेलकर्मी का शव गले में तार से फंदा के सहारे झूलता मिला. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा है. घटना सोमवार रात की है. रेलकर्मियों का कहना है कि बलराम खिलाड़ दिघिया गांव का रहने वाला था. उसकी डयूटी एइएन के क्वार्टर में रहती थी. लेकिन उसका शव एइएन कार्यालय में पाया गया. रात्रि में ड्यूटी के दौरान मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग रेलकर्मियों ने उठायी है. रेल थाना प्रभारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है. अभी रेल थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.