खदानों के लाल पानी से परेशान सारंडा के ग्रामीण
संवाददाता, किरीबुरूखदानों से निकलने वाले लाल पानी से एक बार फिर सारंडा के ग्रामीण परेशान हैं. खास तौर पर सारंडा के कोयना नदी के आस-पास बसे ग्रामीणों को पेयजल के लिए संकट उत्पन्न हो रहा है. मजबूर होकर ग्रामीण नदी किनारे चुआ (गड्ढा) खोद कर पानी निकालना कहीं ज्यादा उचित समझ रहे हैं. वहीं नहाने […]
संवाददाता, किरीबुरूखदानों से निकलने वाले लाल पानी से एक बार फिर सारंडा के ग्रामीण परेशान हैं. खास तौर पर सारंडा के कोयना नदी के आस-पास बसे ग्रामीणों को पेयजल के लिए संकट उत्पन्न हो रहा है. मजबूर होकर ग्रामीण नदी किनारे चुआ (गड्ढा) खोद कर पानी निकालना कहीं ज्यादा उचित समझ रहे हैं. वहीं नहाने वाले पानी के लिए कुछ घंटों तक रखने के बाद ही उसका उपयोग करते हैं.