रेलवे : इंस्पेक्टर अरविंद सिंह की पोस्टिंग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने रेल जिला इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह की पोस्टिंग कर दी है. उनके जिम्मे में डीसीआरबी शाखा का काम दिया गया है. पहले यह शाखा इंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह देख रहे थे. विवेकानंद सिंह का टाटा रेल से ट्रांसफर होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने रेल जिला इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह की पोस्टिंग कर दी है. उनके जिम्मे में डीसीआरबी शाखा का काम दिया गया है. पहले यह शाखा इंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह देख रहे थे. विवेकानंद सिंह का टाटा रेल से ट्रांसफर होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था. खरसावां स्टेशन : पोस्ट में बदरी यादव की पोस्टिंग जमशेदपुर : रेल एसपी ने खरसावां स्टेशन के रेल पुलिस पोस्ट प्रभारी के रूप में बदरी यादव की पोस्टिंग की है. 31 जनवरी को पोस्ट प्रभारी कामेश झा रिटायर कर गये हैं. इसके बाद पोस्ट खाली था. रेल अपराध की मासिक समीक्षाजमशेदपुर : टाटा रेल इंस्पेक्टर एम तिग्गा ने मंगलवार को टाटा सर्किल में हुए रेल अपराध की मासिक समीक्षा की. जिसमें जनवरी माह में हुए विभिन्न कांड, लंबित मामले, अनुसंधान आदि की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version