लायनेंस क्लब की सदस्यता बढ़ाने की जरूरत
-लायनेंस क्लब ने मनाया 38वां चार्टर नाइट, अतिथियों ने कहा (फोटो हैरी-14,15) (फ्लैग)-कई लायनेंस के सदस्य हुए सम्मानित-सोनारी की कुसुम देवी को दी गयी सिलाई मशीनसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर एम रोड स्थित लायनेंस क्लब ऑफ जमशेदपुर परिसर में लायनेंस क्लब ने अपना 38वां चार्टर नाइट मनाया. इस अवसर पर लायनेंस के सदस्यों ने लायन रजनीश कुमार, […]
-लायनेंस क्लब ने मनाया 38वां चार्टर नाइट, अतिथियों ने कहा (फोटो हैरी-14,15) (फ्लैग)-कई लायनेंस के सदस्य हुए सम्मानित-सोनारी की कुसुम देवी को दी गयी सिलाई मशीनसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर एम रोड स्थित लायनेंस क्लब ऑफ जमशेदपुर परिसर में लायनेंस क्लब ने अपना 38वां चार्टर नाइट मनाया. इस अवसर पर लायनेंस के सदस्यों ने लायन रजनीश कुमार, ललिनी मुखर्जी, कंचन सिंह व लायनेंस के पुराने अध्यक्षों सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि लायनेंस क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. इस क्लब की सदस्यता बढ़ाने की जरूरत है. इस दौरान लायनेंस क्लब के सदस्यों ने सोनारी की रहने वाली महिला कुसुम देवी को सिलाई मशीन प्रदान किया. लायनेंस की अध्यक्ष सपना विश्वास ने बताया कि कुसुम देवी गरीब महिला हैं. सिलाई मशीन के जरिये वह अपना जीवन यापन कर सकेंगी. इस अवसर लीला, नीलिमा दास, सुषमा शर्मा, भारती गांधी, पूर्वी घोष, प्रमीला शर्मा, आरपी पांडे, एसपी श्रीवास्तव, केएनपी सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.