रोगी को ले जाने पर विवाद

जमशेदपुर : कैंसर रोगी को टाटानगर स्टेशन के अंदर गाड़ी से ले जाने को लेकर उनके परिजन और आरपीएसएफ जवान में विवाद हो गया. बाद में रोगी के परिजन ने इसकी मौखिक शिकायत रेल पुलिस से की.टाटानगर आयेंगे रेल आइजी जमशेदपुर : टाटानगर में रेल आइजी जल्द आयेंगे. यहां निरीक्षण करेंगे. इसे लेकर रेल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:02 PM

जमशेदपुर : कैंसर रोगी को टाटानगर स्टेशन के अंदर गाड़ी से ले जाने को लेकर उनके परिजन और आरपीएसएफ जवान में विवाद हो गया. बाद में रोगी के परिजन ने इसकी मौखिक शिकायत रेल पुलिस से की.टाटानगर आयेंगे रेल आइजी जमशेदपुर : टाटानगर में रेल आइजी जल्द आयेंगे. यहां निरीक्षण करेंगे. इसे लेकर रेल पुलिस आवश्यक तैयारी में जुट गयी है. रेल थानों में दस्तावेजों को अप-टू-डेट किया जा रहा है. हालांकि आने की तिथि अभी तय नहीं है.