15 मेधावी विद्यार्थी हुए पुरस्कृत (फोटो स्कूल नाम से है)

-वीणापाणी हाइस्कूल धानचटानी का वार्षिकोत्सव -समारोह में शामिल हुए सांसद विद्युतवरण महतो व विधायक सरयू रायसंवाददाता, जमशेदपुर धानचटानी स्थित वीणापाणि हाइस्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सरयू राय शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:02 PM

-वीणापाणी हाइस्कूल धानचटानी का वार्षिकोत्सव -समारोह में शामिल हुए सांसद विद्युतवरण महतो व विधायक सरयू रायसंवाददाता, जमशेदपुर धानचटानी स्थित वीणापाणि हाइस्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सरयू राय शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले कुल 6 विद्यार्थियों ( राजेश महतो, गौतम महतो, काजल महतो, गीता सहिस, कल्याणी महतो, लक्ष्मी रानी महतो ) जबकि 9 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सबों को नकद 500 रुपये भी दिये गये. गौरतलब है कि इस स्कूल को डीबीएमएस ग्रुप द्वारा वर्ष 2001 में गोद लिया गया था. डीबीएमएस की ओर से ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version