उलीडीह : फर्जी एग्रीमेंट बनाकर संपत्ति हड़पने की कोशिश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थाना में कोर्ट के आदेश पर शंकोसाई मेन रोड निवासी कार्तिक हलधर के बयान पर गणेश हलधर, भवानी हलधर, रूबी झा के खिलाफ फर्जी एग्रीमेंट बनाकर संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक कार्तिक हलधर की मानगो डिमना रोड में जमीन है. उक्त सभी ने कार्तिक का फर्जी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थाना में कोर्ट के आदेश पर शंकोसाई मेन रोड निवासी कार्तिक हलधर के बयान पर गणेश हलधर, भवानी हलधर, रूबी झा के खिलाफ फर्जी एग्रीमेंट बनाकर संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक कार्तिक हलधर की मानगो डिमना रोड में जमीन है. उक्त सभी ने कार्तिक का फर्जी हस्ताक्षर कर एग्रीमेंट बनाकर उसकी संपत्ति हड़कने की कोशिश की, इस संबंध में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी गयी थी. कोर्ट ने थाना को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.