बिरसानगर : बिजली विभाग के एसडीओ समेत चार पर मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर थाना में गंगा विहार आवास निवासी दिनेश कुमार दास के बयान पर बिजली विभाग के एसडीओ समेत वास्तु विहार टेक्नो कल्चर बिल्िंडग सेंटर प्र लि के कर्मचारी विनय कुमार तिवारी, कुमारी सुष्मा तथा दिनेश तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी कर जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर थाना में गंगा विहार आवास निवासी दिनेश कुमार दास के बयान पर बिजली विभाग के एसडीओ समेत वास्तु विहार टेक्नो कल्चर बिल्िंडग सेंटर प्र लि के कर्मचारी विनय कुमार तिवारी, कुमारी सुष्मा तथा दिनेश तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी कर जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक सभी ने मिलकर दिनेश कुमार की अनुमति के बिना उनके नाम से कनैक्शन दिया गया. ———संपति विवाद को लेकर मारपीटजमशेदपुर : बिरसानगर के जोन नंबर 6 में संपति विवाद को लेकर अशोक कुमार को अवध प्रसाद, रेखा देवी तथा रामलाल प्रसाद ने मिलकर पीट दिया. कोर्ट के आदेश पर बिरसानगर थाना में अशोक के बयान पर उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.