चोर गिरोह को पुलिस ने भेजा जेल
जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने गिरफ्तार चोर गिरोह को मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस टीम ने दो माह में क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए त्रिनाथ कुमार उर्फ राकेश कुमार उर्फ बौना,राजा बहादुर, भरत कुमार यादव, सुमित दास, नीरज शर्मा, टुना मुखी उर्फ जगदीश मुखी तथा शिव प्रकाश प्रसाद (शक्ति […]
जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने गिरफ्तार चोर गिरोह को मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस टीम ने दो माह में क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए त्रिनाथ कुमार उर्फ राकेश कुमार उर्फ बौना,राजा बहादुर, भरत कुमार यादव, सुमित दास, नीरज शर्मा, टुना मुखी उर्फ जगदीश मुखी तथा शिव प्रकाश प्रसाद (शक्ति ज्वेलर्स के मालिक) को नया बस्ती, बागबेड़ा से गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से जेवर व अन्य सामान बरामद हुआ था.