टिस्को कंपाइंड सोसाइटी ने विधवा की मदद की

फोटो है टाटा स्टील अश्विनी के नाम सेजमशेदपुर. दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ओर से एक विधवा को 73,850 रुपये की मदद दी गयी. चैरिटी फंड से कदमा फार्म एरिया निवासी स्वर्गीय जगत राम साहू की पत्नी किरण को यह चेक दिया गया. इस दौरान सोसाइटी के उपाध्यक्ष अश्विनी माथन, एसएन आजमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 1:02 AM

फोटो है टाटा स्टील अश्विनी के नाम सेजमशेदपुर. दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ओर से एक विधवा को 73,850 रुपये की मदद दी गयी. चैरिटी फंड से कदमा फार्म एरिया निवासी स्वर्गीय जगत राम साहू की पत्नी किरण को यह चेक दिया गया. इस दौरान सोसाइटी के उपाध्यक्ष अश्विनी माथन, एसएन आजमी समेत एलडी वन के करीब छह कर्मचारी मौजूद थे.