हेल्थ बुलेटिन एडवांस -डॉ. विशाल लोधा, डेंटिस्ट असंपादित

डॉ. विशाल लोधा, डेंटिस्ट तंबाकू का सेवन ना बन जाए ओरल कैंसर का रुप लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ओरल कैंसर कई कारणों से होता है. जैसे कम उम्र में तंबाकू का सेवन करने, सिग्रेट पान मसाला, शराब का सेवन करने के कारण, लाइफ में स्ट्रैस के कारण और मुंह में गंदगी के कारण यह बीमारी होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 2:02 AM

डॉ. विशाल लोधा, डेंटिस्ट तंबाकू का सेवन ना बन जाए ओरल कैंसर का रुप लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ओरल कैंसर कई कारणों से होता है. जैसे कम उम्र में तंबाकू का सेवन करने, सिग्रेट पान मसाला, शराब का सेवन करने के कारण, लाइफ में स्ट्रैस के कारण और मुंह में गंदगी के कारण यह बीमारी होती है. ऐसे में इस बीमारी से लोगों को खास सावधान रहने की जरुरत है. इस बीमारी के होने से देखा गया है कि मरीज के मुंह में जलन का एहसास होता है, कुछ भी खाने में परेशानी होती है, मुंह औसत से भी ज्यादा नहीं खुलता, मुंह में सफेद व लाल पैचेस बन जाते हैं. सामान्य तौर पर इस बीमारी से ग्रसित मरीजों में इसी प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. यह बीमारी प्री कैंसर से आगे चलकर कैंसर का रुप पकड़ लेता है. इसलिए जरुरी है कि शुरुआती दिनों में लक्षणों की पहचान कर इलाज करवाया जाए व मुंह में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. वहीं इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए, डेंटिस्ट से 6 महीने के अंतराल पर अपने मुंह का चेकअप करवाना चाहिए व दांतों की रेगुलर सफाई करनी चाहिए. बीमारी- ओरल कैंसरलक्षण- मरीज के मुंह में जलन का एहसास होता है, कुछ भी खाने में परेशानी होती है, मुंह औसत से भी ज्यादा नहीं खुलता, मुंह में सफेद व लाल पैचेस बन जाते हैं.उपाय- लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए, डेंटिस्ट से 6 महीने के अंतराल पर अपने मुंह का चेकअप करवाना चाहिए व दांतों की रेगुलर सफाई करनी चाहिए.