मानगो पोस्ट ऑफिस से तिजोरी ले गये चोर
जमशेदपुर: मानगो पोस्ट ऑफिस के पांच ताले तोड़ कर कमरे में रखी तिजोरी चोरी कर ली गयी. चोर जमीन काटकर कर तिजोरी ले गये. घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में पोस्ट मास्टर जगरन्नाथ साव के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को पोस्ट ऑफिस के बाहर […]
जमशेदपुर: मानगो पोस्ट ऑफिस के पांच ताले तोड़ कर कमरे में रखी तिजोरी चोरी कर ली गयी. चोर जमीन काटकर कर तिजोरी ले गये. घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में पोस्ट मास्टर जगरन्नाथ साव के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को पोस्ट ऑफिस के बाहर से एक लावारिस हेलमेट मिला है.
पुलिस के अनुसार शिकायत में तिजोरी का जितना वजन बताया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब चार से पांच युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तिजोरी में पुरानी सीडी तथा कुछ दस्तावेज थे. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
रेल काउंटर खोलने गये कर्मचारी ने ताला टूटा देखा
पोस्ट मास्टर ने बताया कि सोमवार की शाम काम समाप्त होने के बाद कार्यालय में ताला बंद कर सभी घर चले गये. सुबह आठ बजे कार्यालय में बने रेलवे काउंटर खोलने के लिए कर्मचारी कमल महतो आये. उन्होंने पोस्ट ऑफिस में ताला टूटा देखा और सूचना दी. इसके बाद वह कदमा से मानगो पोस्ट ऑफिस पहुंचे.
दीवार फांद कर चोर अंदर घुसे
मानगो पोस्ट ऑफिस में चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे. कार्यालय परिसर के पांचों दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर तिजोरी वाले कमरे तक पहुंचे. पुलिस निशान से अंदाजा लगा रही है कि चोरों ने छेनी-हथौड़ी व सब्बल का इस्तेमाल किया है.
‘‘ चोर पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़ कर तिजोरी चोरी कर ले गये. तिजोरी में पुरानी सीडी व कुछ दस्तावेज थे. रुपये होने का अंदेशा में चोर तिजोरी ले गये. -लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी मानगो.