फैशन एप्स : एडी पेंडेंट
एडी पेंडेंट दे रियल डायमंड का लुक बात हो रही हो महिलाओं और गर्ल्स के फैशन की तो ज्वेलरी का जिक्र करना तो बनता है भाई. ये खूबसूरती को तो बढ़ाती ही है साथ ही आपके स्टैंडर्ड को भी बढ़ा देती हैं. ज्वेलरी सेक्शन में महिलाओं की पहली पसंद डायमंड होती है लेकिन ऊंची कीमत […]
एडी पेंडेंट दे रियल डायमंड का लुक बात हो रही हो महिलाओं और गर्ल्स के फैशन की तो ज्वेलरी का जिक्र करना तो बनता है भाई. ये खूबसूरती को तो बढ़ाती ही है साथ ही आपके स्टैंडर्ड को भी बढ़ा देती हैं. ज्वेलरी सेक्शन में महिलाओं की पहली पसंद डायमंड होती है लेकिन ऊंची कीमत के चलते इन्हें परचेज करना हर किसी के बस की बात नहीं. पर टेंशन लेने की कोई बात नहीं. अब अमेरिकन डायमंड्स के साथ आप शौक पूरा कर सकती हैं. वो भी काफी कम कीमतों में. यह एक तरह के आर्टीफिसियल डायमंड्स (एडी) होते हैं जो बिल्कुल रियल डायमंड का लुक देते हैं. इन दिनों एडी पेंडेंट की काफी डिमांड है. क्योंकि ये आम ज्वेलरी की अपेक्षा काफी हल्का तो होता ही है साथ ही लुक के मापदंड पर काफी बेहतरीन होता है. इसमें एडी से बने पेंडेंट को सिल्वर प्लेटेड चेन के साथ जोड़ा गया है. इस ज्वेलरी को आप किसी भी परपज में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी ड्यूरेबल होती है और सालोंसाल इसकी चमक बरकरार रहती है. ये काफी मजबूत भी होती है. प्राइस : 3500 रुपयेखासियत – अमेरिकन डायमंड मेड, ड्यूरेबल, लाइट वेट, अट्रैक्टिव और रिच लुक