शहर के टेंपो स्टैंड का टेंडर कराया जाये: झाविमो हैरी 2

जमशेदपुर. झाविमो ने टेंपो चालकों व संचालकों की मनमानी को रोकने के लिए साकची के सभी टेंपो स्टैंड का टेंडर कराने की मांग की है. जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह के नेतृत्व में डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि साकची से शहर के विभिन्न मार्गों के लिए जितने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

जमशेदपुर. झाविमो ने टेंपो चालकों व संचालकों की मनमानी को रोकने के लिए साकची के सभी टेंपो स्टैंड का टेंडर कराने की मांग की है. जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह के नेतृत्व में डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि साकची से शहर के विभिन्न मार्गों के लिए जितने भी टेंपो स्टैंड संचालित होते हैं उसका टेंडर कराया जाये, ताकि सरकार को राजस्व मिले और टेंपो चालकों-संचालकों की मनमानी पर रोक लग सके. झाविमो ने साकची के जिन मॉल एवं भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं है उस पर भी कार्रवाई की मांग की गयी है. ज्ञापन के अनुसार बिना पार्किंग वाले मॉल -भवनों को सील किया गया था, लेकिन सील तोड़ कर उसे दुकान बना दिया गया है. इसके कारण सड़क पर गाडि़यों की पार्किंग हो रही है और जाम लग रहा है. झाविमो ने मानगो जलापूर्ति योजना के अधूरे काम को पूरा करने की मांग की है.