एमजीएम अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) की होगी बहाली
संवाददाता, जमशेदपुर :एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. इसे देखते हुए जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए अस्पताल में रेजीडेंसी स्कीम लागू की जा रही है. इनकी बहाली एक साल के लिए होगी. अगर एक वर्ष तक वह अपना काम ठीक से करता है, तो उनका कार्यकाल बढ़ा कर […]
संवाददाता, जमशेदपुर :एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. इसे देखते हुए जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए अस्पताल में रेजीडेंसी स्कीम लागू की जा रही है. इनकी बहाली एक साल के लिए होगी. अगर एक वर्ष तक वह अपना काम ठीक से करता है, तो उनका कार्यकाल बढ़ा कर तीन साल कर दिया जायेगा. इसके लिए डॉक्टर नौ फरवरी तक अस्पताल में आवेदन दे सकते हैं. उन लोगों के प्रमाण पत्र की जांच 11 फरवरी को होगी. प्रमाण पत्र की जांच के साथ 18 फरवरी को काउंसिलिंग होगी. इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज से तुरंत पास होने वाले कॉलेज के स्नातकों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ ही इंटर्नशिप समाप्त होने की तिथि के दो वर्ष के भीतर तक के आवेदक अपना आवेदन दे सकते हैं.