चंदा लेकर चुनाव लड़ने वालों का करें बहिष्कार : अभिषेक

संवाददाता, जमशेदपुर मजदूर सेवा समिति की एक बैठक एमजीएम थाना अंतर्गत बेकोग्राम में हुई. जिसमें समिति के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ने वालों से मध्यम, निम्न एवं मजदूर वर्ग का विकास संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में मजदूर रहित निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए मजदूर संविधान का अध्ययन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर मजदूर सेवा समिति की एक बैठक एमजीएम थाना अंतर्गत बेकोग्राम में हुई. जिसमें समिति के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ने वालों से मध्यम, निम्न एवं मजदूर वर्ग का विकास संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में मजदूर रहित निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए मजदूर संविधान का अध्ययन अनिवार्य हो गया है. बैठक में मनबोध महतो, अशोक, गंगाधर महतो, संजीव महतो, चंडीचरण महतो, बाबू प्रामाणिक उपस्थित थे.