ग्रेजुएट कॉलेज में आज से नौकरी की बरसात

एजिस व टीबीएसएल चलायेंगे ड्राइव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में गुरुवार से तीन दिनों तक नौकरियों की बरसात होगी. पांच फरवरी से कॉलेज में एजिस की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा. छह और सात फरवरी को टीबीएसएल द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय पूल कैंपस का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

एजिस व टीबीएसएल चलायेंगे ड्राइव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में गुरुवार से तीन दिनों तक नौकरियों की बरसात होगी. पांच फरवरी से कॉलेज में एजिस की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा. छह और सात फरवरी को टीबीएसएल द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय पूल कैंपस का आयोजन किया गया है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ उषा शुक्ल व प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर डॉ वीणा प्रियदर्शी ने बताया कि एजिस के प्लेसमेंट ड्राइव में इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे और स्नातक-स्नातकोत्तर के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. जबकि टीबीएसएल के पूल कैंपस में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के इंटर पास और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. दोनों कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव कॉलेज के सेमिनार हॉल में होगा.नियोजनालय व विश्वविद्यालय का संयुक्त पूल कैंपसकॉलेज में शुक्रवार से शुरू हो रहा दो दिवसीय पूल कैंपस का आयोजन गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय और कोल्हान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास से किया गया है. इसमें टाटा बिजनेस सपोर्ट लिमिटेड (टीबीएसएल) की ओर से कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा.