केरल की धरती पर दौड़ेगा गुवा का मुन्ना बिरुली
गुवा. पश्चिम सिंहभूम का धावक मुन्ना बिरुली 5,000 एवं 10,000 मीटर दौड़ में भाग लेगा. केरल में चल रहे 35वें नेशनल गेम्स में भाग लेने पांच फरवरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगा. मुन्ना बिरुली झींकपानी प्रखंड के सोनपोसी गांव का रहने वाला है. मुन्ना एक गरीब परिवार से है. रूंगटा के सीएसआर प्रबंधक […]
गुवा. पश्चिम सिंहभूम का धावक मुन्ना बिरुली 5,000 एवं 10,000 मीटर दौड़ में भाग लेगा. केरल में चल रहे 35वें नेशनल गेम्स में भाग लेने पांच फरवरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगा. मुन्ना बिरुली झींकपानी प्रखंड के सोनपोसी गांव का रहने वाला है. मुन्ना एक गरीब परिवार से है. रूंगटा के सीएसआर प्रबंधक फलबिंदर सिंह ने मुन्ना को जीत की शुभकामना दी है.