विकास योजनाओं को जल्द करें पूर्ण : डीपीओ
प्रतिनिधि, मनोहरपुरमनोहरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को डीपीओ जेजेबी तिर्की की अध्यक्षता में सभी विभागों की एक बैठक आयोजित की गयी. जहां प्रखंड, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, लघु, उद्योग, एनआरएलएम समेत विभागों के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्रखंड में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर विशेष […]
प्रतिनिधि, मनोहरपुरमनोहरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को डीपीओ जेजेबी तिर्की की अध्यक्षता में सभी विभागों की एक बैठक आयोजित की गयी. जहां प्रखंड, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, लघु, उद्योग, एनआरएलएम समेत विभागों के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्रखंड में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर विशेष चर्चा की गयी. जहां डीपीओ ने संबोधन करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने व महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही. साथ ही प्रखंड द्वारा संचालित विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. इसके अलावा आनंदपुर प्रखंड व मनोहरपुर के दीघा को आदर्श गांव बनाने के लिए आगामी 5 व 6 फरवरी को आयोजित किये जाने वाले जनता दरबार से संबंधित भी चर्चाएं की गयी. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, बीइइओ आभा भेंगरा, बीआरपी यशवंत कटियार, जेइ पार्थ सत्पथी समेत पदाधिकारी आदि मौजूद थे.