हमारे घरों में भी आयेगी बिजली, पढ़ सकेंगे बच्चे

जमशेदपुर: वर्षो से अंधेरे में जीवन बसर को विवश चंडीनगर और छायानगर के लोगों ने बुधवार को बिजली कनेक्शन के लिए 815 रुपये जमा करते हुए फॉर्म भरा. इसके बाद अब यहां के लोगों में उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द अंधेरे से निजात मिल जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:47 AM
जमशेदपुर: वर्षो से अंधेरे में जीवन बसर को विवश चंडीनगर और छायानगर के लोगों ने बुधवार को बिजली कनेक्शन के लिए 815 रुपये जमा करते हुए फॉर्म भरा. इसके बाद अब यहां के लोगों में उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द अंधेरे से निजात मिल जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दोनों बस्तियों में झारखंड राज्य बिजली बोर्ड (जेएसइबी) के अधिकारियों को ऑनस्पॉट बिजली कनेक्शन का फॉर्म भरने व जमा लेने की प्रक्रिया का आदेश दिया था.

बुधवार को दोनों बस्तियों के करीब 400 लोगों ने फॉर्म जमा किये. अब लोगों को मीटर लाकर बिजली बोर्ड के गोलमुरी स्थित कार्यालय में सत्यापित कराना है. इसके बाद उनके घरों में बिजली पहुंच जायेगी.

बुधवार को बस्ती में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार, एसडीओ सरस्वती चंद्र मिश्र समेत कई पदाधिकारी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर यहां बिजली कनेक्शन का काम देख रहे भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने बताया कि फॉर्म भरने वालों को 10 दिनों में कनेक्शन मिल जायेगा. जिन लोगों ने पैसे नहीं दिये हैं, वे गोलमुरी कार्यालय में सोमवार की सुबह ग्यारह बजे पैसे जमा कर सकेंगे.
200 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा. बिजली बोर्ड ने चंडीनगर और छायानगर में कनेक्शन देने के लिए 35 पोल और पांच किलोमीटर तार खींच दिया है. 200 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.
दलालों के चक्कर में 3100 रुपये गंवा चुकी हैं रत्ना देवी. चंडीनगर निवासी रत्ना देवी भी बुधवार को कैंप में पहुंची थी. वह इससे पहले दो दलालों के चक्कर में पड़कर 2300 रुपये और 800 रुपये गंवा चुकी है. इसके बदले उन्हें सिर्फ 20 रुपये का परचा दिया गया था. ऑन स्पॉट 815 रुपये देकर कनेक्शन मिलने से वह खुश थी.

Next Article

Exit mobile version