कुलपति व प्रतिकुलपति भी ले रहे क्लास

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी व इससे उत्पन्न समस्या किसी से छुपी नहीं हैं. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन जहां गेस्ट लेक्चर्स की सहायता से कक्षाओं के नियमित संचालन को प्रयासरत है. वहीं विश्वविद्यालय के आला अधिकारी भी समय निकाल कर कक्षाएं ले रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:48 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी व इससे उत्पन्न समस्या किसी से छुपी नहीं हैं. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन जहां गेस्ट लेक्चर्स की सहायता से कक्षाओं के नियमित संचालन को प्रयासरत है. वहीं विश्वविद्यालय के आला अधिकारी भी समय निकाल कर कक्षाएं ले रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती पीजी डिपार्टमेंट में क्लास लेते हैं. अधिकारियों द्वारा क्लास में जाकर पढ़ाये जाने के बाद कक्षाओं भी रौनक लौटने लगी है. उपस्थिति बढ़ रही है.
‘‘विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. मैं भी मूलत: शिक्षक हूं, इसलिए यथासंभव इस समस्या से निबटने के लिए क्लास के लिए भी समय निकालता हूं. सप्ताह में एक दिन पीजी की क्लास लेता हूं. कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ी है.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विवि
‘‘विद्यार्थी व पढ़ाई विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है. इसी में विश्वविद्यालय की बेहतरी व विकास निहित है. पीजी में फस्र्ट व सेकेंड इयर की क्लास लेती हूं. डॉ शुक्ला महंती, प्रतिकुलपति, केयू

Next Article

Exit mobile version