14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आ सकती है चुनाव के फैसले की कॉपी

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और अपना फैसला सुना दिया है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन को फैसले की कॉपी नहीं मिली है और न ही हाईकोर्ट के वेबसाइट पर ही इसे जारी किया गया है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और अपना फैसला सुना दिया है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन को फैसले की कॉपी नहीं मिली है और न ही हाईकोर्ट के वेबसाइट पर ही इसे जारी किया गया है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को हाईकोर्ट का फैसला आ जायेगा, जिसके बाद से दो सप्ताह का काउंटिंग जिला प्रशासन के लिए शुरू हो जायेगा और छह सप्ताह में चुनाव करा लेने का डेटलाइन शुरू हो जायेगा.
हाईकोर्ट के फैसले को अमल में लायेंगे : डीसी.झारखंड हाईकोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसको अमल में लाया जायेगा. हम लोग आदेश का इंतजार कर रहे है. सभी पक्ष की बातों पर विचार करने के बाद ही फैसला लिया जायेगा.
रघुनाथ डीसी से मिलने पहुंचे.चुनाव का फैसला आते ही उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिलने के लिए विपक्ष के नेता और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. करीब दस मिनट उपायुक्त से बातचीत हुई. श्री पांडेय ने बताया कि चुनाव का फैसला आने के बाद यह अनौपचारिक बातचीत थी. उपायुक्त को अपनी ओर से हमने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त ने भी कहा कि यह अनौपचारिक मुलाकात थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें