वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय में उनकी तरफ से पानी की तरह पैसा बहाया गया. इसके बाद भी निर्णय देर से आने पर रघुनाथ पांडे खेमे में हताशा की स्थिति बनी हुई है क्योंकि चुनाव होते तक उनकी नौकरी दो महीने शेष रह जायेगी. रघुनाथ पांडे द्वारा एनएस ग्रेड के निर्माण से कर्मचारियों को दो भागों में बांट दिया गया. रघुनाथ पांडेय ने सीएमजी बना दिया और पे रोल बदल दिया. लेकिन इन सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी टीम ने दूरदर्शी सोच एवं धारदार नेतृत्व की बदौलत कई मायनों में एनजेसीएस से बेहतर ग्रेड रिवीजन कराया. ऐसे में मजदूरों के बीच एक मात्र विकल्प है, पीएन सिंह के नेतृत्व में मिशन 171+ के लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाने का. बैठक में पीएन सिंह के अलावा संजीव चौधरी टुन्नु, सुबोध श्रीवास्तव, शहनावाज आलम, सतीश सिंह, आर रवि प्रसाद, आरके सिंह, भगवान सिंह जूनियर समेत काफी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे.
-लक्ष्मण सिंह एवं एचके यादव, पूर्व कमेटी मेंबर, एलडी-1

