टाटा मोटर्सकर्मी के घर से नकद समेत जेवर की चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी केटू 13, क्रास रोड नंबर 6 में रहने वाले टाटा मोटर्सकर्मी अजय कुमार भगत के घर से नकद 10 हजार रुपये व 15 हजार रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना 6 जनवरी को हुई. 28 दिनों के बाद अजय कुमार ने टेल्को पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 11:02 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी केटू 13, क्रास रोड नंबर 6 में रहने वाले टाटा मोटर्सकर्मी अजय कुमार भगत के घर से नकद 10 हजार रुपये व 15 हजार रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना 6 जनवरी को हुई. 28 दिनों के बाद अजय कुमार ने टेल्को पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अजय के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज मामले के मुताबिक 6 जनवरी को अजय कुमार भगत सुबह छह बजे ड्यूटी गये थे. दोपहर में सवा दो बजे घर पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट समेत अंदर के कमरे के ताला टूटे हैं. कमरे का सामान अस्त- व्यस्त है. अलमीरा खुली है. छानबीन में पता चला कि चोर नकद समेत जेवर ले गये हैं. उन्होंने बताया है कि निजी कारणों से घटना की सूचना पुलिस को देने में विलंब हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.