आजादनगर : दानिश समेत तीन पर मामला दर्ज
जमशेदपुर. आजादनगर चेपापुल के पास मंगलवार की रात बिल्डर के बेटे सलमान हाशमी से हुई मारपीट की घटना के संबंध में मो दानिश उर्फ दाढ़ी, अफरोज तथा शाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. मालूम हो कि बीती रात सलमान गोलगप्पा खा रहा था. इस बीच […]
जमशेदपुर. आजादनगर चेपापुल के पास मंगलवार की रात बिल्डर के बेटे सलमान हाशमी से हुई मारपीट की घटना के संबंध में मो दानिश उर्फ दाढ़ी, अफरोज तथा शाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. मालूम हो कि बीती रात सलमान गोलगप्पा खा रहा था. इस बीच दानिश कार से अपने साथियों संग पहुंचा और पिस्तौल दिखाते हुए सलमान को बुरी तरह से पीट दिया और भाग गया.