उरांव समाज के लोग सिरासिता नाले के लिए रवाना मनमोह 28
जमशेदपुर. बुधवार की शाम आदिवासी उरांव समाज के लोग अपने धार्मिक स्थल सिरासिता नाले के लिए प्रस्थान किया. उरांव समाज के लोग सिरासिता नाले को अपना उद्गम स्थल मानते हैं. उरांव समाज के लोगों ने पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती स्थित सरना मंडप में सामूहिक पूजा अर्चना की. इसके बाद रवाना हुए. उरांव समाज के संचू […]
जमशेदपुर. बुधवार की शाम आदिवासी उरांव समाज के लोग अपने धार्मिक स्थल सिरासिता नाले के लिए प्रस्थान किया. उरांव समाज के लोग सिरासिता नाले को अपना उद्गम स्थल मानते हैं. उरांव समाज के लोगों ने पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती स्थित सरना मंडप में सामूहिक पूजा अर्चना की. इसके बाद रवाना हुए. उरांव समाज के संचू किस्पोटा ने बताया कि उरांव समाज का यह पवित्र स्थल गुमला के पुटरुंगी गांव में है. यहां माघ अमावस्या को काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई संचू किस्पोटा, प्रकाश कोया, सोमा कोया, बुधराम खालको, लक्ष्मण मिंज एव बुद्धदेव उरांव कर रहे हैं.