बर्मामाइंस में मनी रविदास जयंती
(फोटो रविदास के नाम से सेव है)जमशेदपुर. बर्मामाइंस हरिजन बस्ती स्थित राजकमल क्लब मैदान में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि सुशांत मुखी ने कहा कि गुरुजी ने जात-पांत से ऊपर उठ कर मानव सेवा को ही सर्वश्रेष्ठ सेवा बताया है. उन्होंने गुरुजी के बताये मार्ग पर चलने […]
(फोटो रविदास के नाम से सेव है)जमशेदपुर. बर्मामाइंस हरिजन बस्ती स्थित राजकमल क्लब मैदान में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि सुशांत मुखी ने कहा कि गुरुजी ने जात-पांत से ऊपर उठ कर मानव सेवा को ही सर्वश्रेष्ठ सेवा बताया है. उन्होंने गुरुजी के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता बतायी. सूरज मुखी के संचालन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विपिन मुखी ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेतन मुखी ने किया. इनके अलावा समारोह में कालाकानू मुखी, बबलू, इशांत, करण, दुर्गा मुखी, फंटूस, मीरा देवी आदि अनेक लोग भी उपस्थित थे.