चलंत न्यायालय में 76 मामलो का निष्पादन
बुधवार को पोटका के शंकरदा पंचायत में लगा चलंत न्यायालय संवाददाता,जमशेदपुर बुधवार को पोटका ब्लॉक के शंकरदा पंचायत और मटको पंचायत में चलंत न्यायालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चलंत न्यायालय में 76 मामले प्रकाश में आये. जिसमें विभिन्न तरह के पेंशन, बीपीएल कार्ड, इंदिरा आवास सहित कई स्थानीय मामलों का निष्पादन किया गया. पारा […]
बुधवार को पोटका के शंकरदा पंचायत में लगा चलंत न्यायालय संवाददाता,जमशेदपुर बुधवार को पोटका ब्लॉक के शंकरदा पंचायत और मटको पंचायत में चलंत न्यायालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चलंत न्यायालय में 76 मामले प्रकाश में आये. जिसमें विभिन्न तरह के पेंशन, बीपीएल कार्ड, इंदिरा आवास सहित कई स्थानीय मामलों का निष्पादन किया गया. पारा लीगल वोलेंटियर ने कुछ मामलों को नोट कर उन्हें संबंधित विभाग को भेजा. इस मौके पर डीएलएसए सचिव राजेश कुमार मौजूद थे. उन्होंने कानून और उनके मौलिक अधिकारों के बारे में लोगों को जानकारी दी. लोगों को महिला अधिकार और बच्चों के शिक्षा अधिकार के बारे में बताया. पंचायत के लोगों से स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने और शिक्षक की कमी को पूरा करने के संबंध में चर्चा हुई. इस मौके पर जिला परिषद करुणमय मंडल ने डीएलएसए से उनके क्षेत्र में लीगल एड क्लिनिक खोलने का आवेदन किया. इस मौके पर अधिवक्ता के रूप में केके सिन्हा,अनुराधा चौधरी, उमा कामेश्वरी उपस्थित थे. राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हल्दीपोखर पंचायत में चलंत न्यायालय का आयोजन किया जायेगा.