आचार संहिता में अर्जुन मुंडा सहित कई बरी
संवाददाता, जमशेदपुर धनबाद के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) मनोरंजन कुमार की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को बरी कर दिया. गौरतलब है कि छह नवंबर 2009 को […]
संवाददाता, जमशेदपुर धनबाद के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) मनोरंजन कुमार की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को बरी कर दिया. गौरतलब है कि छह नवंबर 2009 को बाघमारा विधान सभा के प्रत्याशी जलेश्वर महतो के नामांकन के दौरान जिला प्रशासन ने आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया था. अभियोजन की ओर से पांच गवाह प्रस्तुत किया गया था. मामले की सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया. अमरप्रीत सिंह ने किया कोट में आत्मसमर्पण (फोटो है हैरी 3)जमशेदपुर. चुनाव आचार संहिता मामले में बुधवार को भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर कोर्ट से जमानत ली. गौरतलब है कि 26 नवंबर 2011 के लोक सभा उप चुनाव के दौरान आचार संहिता मामले का उल्लंघन के आरोप में साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में अयोध्या सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया था.