पटमदा : मनरेगा में महिलाओं को अधिकार पर रैली
पटमदा. टैगोर सोसाइटी पटमदा के बैनर तले बुधवार को विभिन्न गांव के सैकड़ों महिलाओं ने मनरेगा में संपूर्ण अधिकार की मांग को लेकर आगुइडांगरा व जल्ला गांव में रैली निकाली. रैली में महिलाओं को मनरेगा में रोजगार मिले, मनरेगा कार्य में समय पर वेतन का भुगतान हो, मनरेगा चयन ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी […]
पटमदा. टैगोर सोसाइटी पटमदा के बैनर तले बुधवार को विभिन्न गांव के सैकड़ों महिलाओं ने मनरेगा में संपूर्ण अधिकार की मांग को लेकर आगुइडांगरा व जल्ला गांव में रैली निकाली. रैली में महिलाओं को मनरेगा में रोजगार मिले, मनरेगा कार्य में समय पर वेतन का भुगतान हो, मनरेगा चयन ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी हो, मेट मुंशी का काम में महिलाओं को भी रखा जाये, मनरेगा कार्य स्थल पर पानी, दवा, छायादार (झोपड़ी) की व्यवस्था की जाये आदि का नारा लगा रहे थे. विभिन्न गांव के महिला समूह द्वारा निकाले गये रैली जल्ला होते हुए पटमदा प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इस मौके पर रूपा वख्शी, भीष्मनाथ महतो, नेपाली महतो, जोशना महतो, सरस्वती गोराई आदि शामिल थे.